The eighth day of Navratri festival is also known as Ashtami. On this day, Maa Mahagauri is worshipped. The beautiful Maa Mahagauri rides on a white vrishabha (bull) and wears pure white clothes adorned with white ornaments. Watch here Jyotishacharya Ajay Dwivedi ji talking about the complete Puja Vidhi, Bhog and Mantra of Maa Mahaguari. Watch the video to know more.
चैत्र नवरात्रि में अष्टमी का सर्वाधिक महत्व है। साधारणतया यह कुलदेवी का दिन माना जाता है। जो लोग घटस्थापना करते हैं तथा देवी पाठ, जप कराते-करते हैं, अधिकतर इस दिन हवन करते हैं। वैसे इस दिन की अधिष्ठात्री देवी महागौरी हैं। वैभव, ऐश्वर्य प्रदान करने में इनकी समता कोई नहीं कर सकता है। आइये आचार्य अजय द्विवेदी जी से जानते हैं मां महागौरी की पूजा विधि, भोग और मंत्र के बारे में....